हेमंत कुमार पांडेय। नई दिल्ली, जुलाई 23 -- एक बिल्डर ने बीस साल पहले उच्च शिक्षित युवती से प्रेम विवाह किया। फिर संबंध खराब होने पर इस साल मार्च में हत्या कर शव नाले में फेंक दिया। दिल्ली पुलिस की छावला थाने की इस केस की कहानी किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं है। बीते मार्च में साहिबी नदी से एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला था। पहचान पाना मुश्किल था, लेकिन गले की सोने की चेन और नथ पर बने हॉलमार्क ने मृतका की पहचान का दरवाजा खोला। जांच जब तह तक पहुंची तो महिला का पति अनिल ही हत्यारा निकला। उसने अपने नौकर की मदद से पत्नी की गला दबाकर हत्या की और शव को नदी में ठिकाने लगा दिया। छावला थाना पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतका सीमा सिंह के पति अनिल सिंह और उसके घरेलू नौकर शिवशंकर पांडेय को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ दिल्ली की अदालत में तीन जुलाई क...