बुलंदशहर, अक्टूबर 3 -- श्री नर्वदेश्वर अखाड़ा के तत्वावधान में महाचंडी काली की शोभायात्रा निकाली गई। महाचंडी के रौद्र रूप को देखकर श्रद्धालुओं ने दूर से ही पूजा-अर्चना कर जयकारे लगाए। गुरुवार की देर शाम नेहरू गंज स्थित प्राचीन काली मठ से महाचंडी की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ ध्रुव भारद्वाज, उमेश भारद्वाज, सीओ रामकरण सिंह, चेयरमैन बृजेश गोयल, राजू कैटर्स ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। शोभायात्रा श्री नर्वदेश्वर महादेव अखाड़े के खलीफा अवधेश गर्ग व विकास गर्ग के निर्देशन में निकाली गई। महिषासुर का स्वरूप देव रस्तोगी तथा महाचंडी स्वरूप शुभम शर्मा ने सोने की तलवार से कौशल युद्ध का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा तहसील रोड, शिव चौक, कलां बाजार, आहार गेट होते हुए मां चामुंडा मंदिर परिसर पर संपन्न हुई। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने महाचंडी की आरती ...