प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, संवाददाता। शरद पूर्णिमा के अवसर पर शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर में दो दिवसीय ढेढ़िया का वार्षिक महाशृंगार सोमवार को शुरू हुआ। मां हाथों में सोने की ढेढ़िया रखी गई तो पूरे मंदिर परिसर को कोलकाता, वाराणसी व प्रयागराज के कारीगरों फूलों, फलों, अनाज, सब्जियों व मेवा से सुसज्जित किया था। शाम की शृंगार आरती के बाद मां के अलौकिक स्वरूप का दर्शन करने के लिए भक्तों की कतार लग गई। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष पं. सुशील पाठक व मुख्य पुजारी पं. श्यामजी पाठक ने शाम छह बजे मां कल्याणी का शृंगार किया और देवी के हाथों में सोने की ढेढ़िया रखी। परिसर में आकर्षक रंगोली की सजावट के बीच 21 दीपक जलाए गए। दर्शन के लिए देर रात तक भक्त पहुंचते रहे। बहनों ने ढेढ़िया की लौ से भाइयों की नजर उतारी। साथ ही भाइयों के दीर्घायु व सु...