मैनपुरी, जून 7 -- शादी के बाद अतिरिक्त दहेज में सोने की चेन और बाइक न मिली तो विवाहिता के साथ मारपीट की जाने लगी। ससुरालीजनों ने लगातार विवाहिता का उत्पीड़न किया। 5 जून को ससुरालीजनों ने विवाहिता को घर में बंधक बनाकर मारपीट की। कोतवाली क्षेत्र की आजाद नगर कालोनी निवासी संजू पत्नी रघुवीर ने शिकायत की कि उसने अपनी पुत्री शिवानी की शादी चार साल पहले आशीष पुत्र शंकर पाल निवासी ग्राम पचगांव थाना नारखी फिरोजाबाद के साथ की थी। शादी के बाद पति, सास कमलेश, निशा पत्नी संजू, विशनू पुत्र संजू उसकी पुत्री के साथ मारपीट करने लगे। अतिरिक्त दहेज में सोने की चेन, बाइक की मांग की जा रही है। 5 जून की रात 11:30 बजे उसकी पुत्री से जमकर मारपीट की गई, जिससे वह घायल हो गई। उसकी पुत्री को घर में बंधक बना लिया गया ताकि वह पुलिस को सूचना न दे दे। जानकारी पाकर वह पह...