सहारनपुर, मई 24 -- सहारनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र में एक कारोबारी की सोने की चेन हड़प ली गई है। पीड़ित ने पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली मंडी क्षेत्र में राघवपुरम निवासी अमित जैन ने बताया कि तीन माह पहले सराफा बाजार स्थित कुबेर मार्केट में उन्होंने दुकान खोली थी। 24 मार्च को उन्होंने एक ग्राहक को चेन पसंद कराने के लिए एक ज्वैलर्स सोने की चेन मंगवाई थी। ग्राहक को कोई चेन पसंद नहीं आई, जिसके बाद उनके कर्मचारी सोनू सैनी ने चेन वापस कराने के लिए भेज दी। जब सोनू सैनी ज्वैलर्स की चेन लौटाने जा रहा था, तभी एक अन्य ज्वैलर्स मिला, जिसने कहा कि वह स्वयं चेन वापस कर देगा। इसके बाद वह 81.470 ग्राम की सोने की चेन का पैकेट में ले गया। कुछ समय बाद ज्वैलर्स का फोन आया कि चेन वापस नहीं पहुंची, जिससे प...