मेरठ, मई 22 -- मेरठ। परतापुर थाने में तैनात दरोगा ऋतुराज ने लुटेरों को छोड़कर उनसे चेन हड़प ली थी। एएसपी ब्रह्मपुरी ने जांच की, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर बुधवार शाम दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया। एसएसपी ने एसपी क्राइम को विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उधर, कंकरखेड़ा कस्बा चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया गया है। गगन विहार रोहटा रोड निवासी राहुल सहारन पुत्र रविंद्र पाल सिंह दौराला ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात हैं। 2 अप्रैल को वह बिजली बंबा रोड पर सुपरटेक ग्रीन अपने दोस्त की पार्टी में शामिल होने आए थे। पार्टी खत्म होने के बाद वह अपनी गाड़ी में आकर बैठ गए और उन्हें नींद आ गई। आंख खुली तो पाया कि गले की उनकी गले की चेन और महंगा मोबाइल गायब है। उन्होंने परतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पांच दिन पहले परतापुर...