गुड़गांव, सितम्बर 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। होटल राजमहल के समीप कार के आगे कार लगाकर मारपीट करने, मोबाइल, 50 हजार रुपये और सोने की चेन लूटने के दो आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गत 16 सितंबर को थाना सदर पुलिस में शिकायत पहुंचीं थी। शिकायतकर्ता ने 14 सितंबर की रात को होटल राजमहल के समीप कुछ युवकों ने उसकी कार के आगे कार लगा दी। उसे बाहर निकलने के लिए कहा गया। जब बाहर निकले तो उसके साथ मारपीट की गई। उसका मोबाइल, 50 हजार रुपये नकद और सोने की चैन लूट ली। इस मामले में अपराध शाखा, सेक्टर-31 ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पलवल के गांव तहरकी निवासी मोनू और सेक्टर-46 निवासी शिवन के रूप ...