कानपुर, नवम्बर 1 -- पान विक्रेता बोला जो कमाई में रकम मिली वही लेकर आया हूं टटियन झनाकां निवासी युवक अहिरवां की मार्केट पहुंचा था चेन खरीदने चकेरी, संवाददाता। पत्नी के लिए सोने की चेन बनवाने एक पान दुकानदार एक लाख रुपये के सिक्के लेकर ज्वैलर्स की दुकान पहुंचा। जिसे देखकर ज्वैलर्स भी सकते में आ गया। दुकानदार ने बताया कि जैसी कमाई की रकम उसे दुकान से मिलती थी, उसे जमा करने के बाद वह चेन बनवाने के लिए आया है। अहिरवां के राजा मार्केट स्थित सर्राफ व व्यापारी नेता महेश वर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर उनके पास एक युवक आया। उनसे कहा कि वह पत्नी के लिए सोने की चेन बनवाना चाहता है। उसने उनकी मेज पर झोला रख दिया। जिसमें बीस के सिक्के थे। कुल रकम एक लाख रुपये थी। युवक ने कहा चेन के लिए यह रकम ले लें। ये देख महेश के भी होश उड़ गये। उन्होंने युवक से नाम...