पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के पच मुहान चौक के समीप से शनिवार के दिन में एक महिला के सोने के चैन छीनकर भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पड़कर शहर थाना पुलिस को सौंप दिया है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। जानकारी के अनुसार एक महिला बाजार में खरीदारी करने आई थी उसी क्रम में महिला के पीछे दो युवक काफी देर से लगे हुए थे। मौका देख कर एक युवक महिला के गले से सोने का चैन छीन कर भागने लगा। महिला ने हल्ला करने पर दुकानदारों ने चेन छीन कर भाग रहे एक युवक को पकड़ कर शहर थाना पुलिस को सौंप दिया है जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...