गुड़गांव, अक्टूबर 14 -- गुरुग्राम। सोने की चेन चोरी की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को फरीदाबाद से काबू किया और उसके कब्जे से चोरी हुई सोने की चेन भी बरामद कर ली है। आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई। राहुल को 12 अक्तूबर को अदालत में पेश किया गया और एक दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। शिकायतकर्ता ने पांच जून को पुलिस थाना बादशाहपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार पॉवर हाउस सोहना हाईवे के पास किसी व्यक्ति ने चुपके से पीछे की तरफ से उनके गले से सोने की चेन चोरी कर ली थी। इस शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 की पुलिस टीम ने मामले की गहनता से जांच करते हुए 11 अक्तूबर को इस चो...