गाज़ियाबाद, जुलाई 29 -- गाजियाबाद। मणप्पुरम फाइनेंस की शास्त्रीनगर शाखा के प्रबंधक ने गिरवी रखी सोने की चूड़ियां बदल दीं और इस्तीफा देकर चला गया। ऑडिट में नकली चूड़ियां मिलने पर फर्जीवाड़े का पता चला। जांच में सामने आया कि चूड़ियां सर्राफ को बेचने के बाद प्रबंधक ने अपने सहकर्मी को भी रूपये दिए थे। शाखा के सहायक प्रबंधक ने दोनों के खिलाफ कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश के गांव चिताहारी निवासी संदेश मिश्रा ने कविनगर थाने में दी शिकायत में कहा है कि वह मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी की शास्त्रीनगर आई-ब्लॉक शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। बेलगवी कर्नाटक निवासी राजेसव महबूब अलगार उनकी शाखा में प्रबंधक थे, जो चार जून 2025 को शाखा में तैनात हुए थे। संदेश मिश्रा का कहना है कि राजेसव महबूब अलगार ने 14 जुलाई को कंपनी...