नई दिल्ली, जुलाई 7 -- सेन्को गोल्ड का शेयर भाव सोमवार, 7 जुलाई 2025 को 5% की तेजी के साथ अपर सर्किट Rs.367.35 पर पहुंच गया। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का कारोबारी अपडेट जारी किया था, जिसके बाद निवेशकों में उत्साह देखा गया। शेयर ने सोमवार को Rs.361.10 पर शुरुआत की, जबकि पिछले कारोबारी दिन का भाव Rs.349.90 था। जुलाई 2023 में लिस्टिंग के बाद से यह शेयर अब तक 79% से भी ज्यादा चढ़ चुका है।पहली तिमाही में धमाकेदार रिटेल बिक्री कंपनी के अपडेट के मुताबिक, इस तिमाही में उसकी रिटेल बिक्री (दुकानों से आम ग्राहकों को हुई बिक्री) पिछले साल की इसी तिमाही से 24% ज्यादा रही। कुल मिलाकर कारोबार में भी 28% की बढ़त दर्ज की गई। यह बढ़त मुख्यतः क्षेत्रीय त्योहारों के दौरान ग्राहकों की मजबूत मांग और कंपनी की दुकानों के नेटवर्क को बढ...