जमशेदपुर, अप्रैल 24 -- अक्षय तृतीया को महज एक सप्ताह ही बचे हैं। इसके लिए लोगों ने खरीदारी की तैयारी कर ली है। लेकिन, व्यापारियों का मानना है कि इस बार 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम को छूने से 18 कैरेट के भी गहनों की मांग ज्यादा रहने की संभावना है। ऐसा पहली बार होगा कि 18 कैरेट के गानों की इतनी अधिक मांग होगी। इसके लिए दुकानदारों ने भी पहले से ही तैयारी कर ली है। मालूम हो कि 22 कैरेट सोने की कीमत मंगलवार को 90 हजार Rs.500 रुपए प्रति 10 ग्राम व 18 कैरेट की 74 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। वहीं, चांदी 99 हजार रुपए प्रति किलो रहा। एक माह में 25 फीसदी का इजाफा : सिंघानिया सर्राफा व्यापारी कमल सिंघानिया ने बताया कि एक महीने में सोने की कीमत में करीब 25 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है। इसका ग्राहकों पर सीधा असर देखने को मिलेगा। अ...