नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Gold Price and Demand Review: इस साल 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत में सोने की मांग पिछले साल के मुकाबले 16% गिर गई। रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के कारण ज्वैलरी की खरीदारी घटी है, हालांकि निवेश के तौर पर सोना खरीदने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। यह बातें वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है।209.4 टन रह गई डिमांड कुल सोने की मांग 248.3 टन से घटकर 209.4 टन रह गई, लेकिन, कीमतें तेजी से बढ़ने के कारण, सोने की मांग की कुल कीमत 23% बढ़कर 2,03,240 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी दौरान 1,65,380 करोड़ रुपये थी।ज्वैलरी की खरीदारी में गिरावट ज्वैलरी के रूप में सोने की मांग, जो भारत में कुल खपत का सबसे बड़ा हिस्सा है, 31% घट गई। इसकी मात्रा 171.6 टन से गिरकर 117.7 टन रह गई। मात्रा में गिरावट के बाव...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.