नई दिल्ली, जून 17 -- Multibagger Stock: आज यानी मंगलवार को जब पूरा शेयर बाजार सुस्त चल रहा था, सुब्रोस कंपनी के शेयर ने फिर से तेजी दिखाई। इसका भाव एक सत्र में ही 10% बढ़कर पहली बार 1,000 रुपये के पार चला गया और नया रिकॉर्ड बनाते हुए 1,083.20 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। ये उछाल पिछले सत्र में 19% की बढ़ोतरी के ऊपर है, जिससे पिछले सात दिनों में इस शेयर ने कुल मिलाकर 45% की शानदार बढ़त हासिल कर ली है।क्या है उछाल की वजह? ये सब नए कानून की वजह से हो रहा है। 8 जून से भारत में बनने और बिकने वाले सभी मध्यम और भारी ट्रकों में कारखाने से ही एसी लगा हुआ आना जरूरी हो गया है। ये नियम करीब डेढ़ साल पहले बनाया गया था, ताकि ड्राइवरों को लंबी यात्राओं में आराम मिले, थकान कम हो और सड़क सुरक्षा बेहतर हो सके।ट्रक कंपनियों पर क्या असर हुआ? इस नियम का पाल...