नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- Gold price: सोने की कीमत ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक लाख रुपये के स्तर को पार कर लिया है। फिजिकल मार्केट में सोमवार शाम के कारोबार के दौरान 24 कैरेट सोने की कीमत 97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इसमें 3% जीएसटी लागू होने के कारण कीमत 1,00,120 रुपये हो गई। साल 2025 में अब तक सोने की कीमतें 26% या 20,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुकी हैं। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि नए सप्ताह की शुरुआत में मजबूत खरीदारी के साथ सोने की कीमतों ने अपनी रिकॉर्ड-तोड़ तेजी को जारी रखा। कॉमेक्स सोना 3,400 डॉलर के स्तर के करीब पहुंच गया, जबकि एमसीएक्स सोने ने अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर को दर्ज किया।क्या कहते हैं एक्सपर्ट विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे...