नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- Gold Silver Price 16 April: शादियों के सीजन के बीच सोना खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है। ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच आज 16 अप्रैल को सर्राफा बाजारों सोना 94489 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सोने के भाव एक झटके में ही 1387 रुपये उछल गए। जबकि, चांदी 373 रुपये महंगी होकर 95403 रुपये पर पहुंच गई है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोने का भाव अब 97323 रुपये और चांदी के दाम 98265 रुपये हो गया है। इस साल अबतक सोने की कीमतों में 18749 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आ चुका है। जबकि, चांदी 9386 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। 31 जनवरी 2025 को...