जौनपुर, अप्रैल 23 -- जौनपुर,संवाददाता। एक लाख के पार सोना जाने की चर्चा ग्राहकों के बीच इस कदर है कि मौजूदा समय में बाजार खरीददारों से पटा है। लोगों को उम्मीद है कि कहीं ऐसा न हो कि डेढ़ लाख के पार सोने का भाव न चला जाए। अक्षय तृतीया को लेकर भी दुकानदारों में उत्साह है कि खरीददार आएगें। यही वजह है कि कुछ दुकानों के अधिष्ठाता ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह के स्कीम भी ला रहे हैं। कुछ लोग जीएसटी पर 50 फीसदी की छूट दे रहे हैं तो कुछ मेकिंग चार्ज में छूट का आफर लेकर अक्षय तृतीया पर बाजार में उतर रहे है। सोने के भाव में आए उछाल और उसके बाद दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ को लेकर पड़ताल की गई। दोपहर के समय जितनी भी बड़ी बड़ी सराफा की दुकानें थी सभी पर महिलाओं की संख्या काफी अधिक दिखायी दी। बड़े कारोबारियों से बात कर बाजार की स्थिती के बारे में जानकार...