लखनऊ, अप्रैल 19 -- सराफा बाजार में सोने की लगातार बढ़ती कीमतों ने ग्राहकों को गुणवत्ता से समझौता करने के साथ हल्के गहने खरीदने पर भी मजबूर कर दिया है। बढ़ी कीमतों के कारण ग्राहक 22 कैरेट की जगह अब 18 कैरेट सोने में अंगूठियां, कंगन, हार, झुमके और चेन सहित अन्य ज्वेलरी खरीद रहे हैं। पिछले साल की तुलना में 18 कैरेट के गहनों की खरीद में 25 से 30 फीसदी की वृद्धि हुई है। लखनऊ में शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 98100 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं 18 कैरेट सोना 85,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चौक सराफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदिश जैन ने बताया कि सहालग के सीजन में दुल्हन के लिए 100 ग्राम तक के जेवर खरीदने वाले लोग भी अब 70 ग्राम में ही जेवर बनवा रहे हैं। बढ़ती कीमतों के कारण दुल्हन के गहने अब पहले की तुलना में हल्के होते जा रहे हैं। उन्होंन...