मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- नगर के दावते इस्लामी इन्डिया के ग़ुलाम नबी इत्र हाउस के नाम से दुकान चलाते हैं। शुक्रवार लगभग दो बजे मोहम्मद रियाज़ पुत्र मिज़ाज निवासी बिलारी क्षेत्र के गांव चांद पुर तिसावा ने इत्र खरीद कर जेसे ही इत्र लगाया तभी सोने की अंगूठी गिर गई। रियाज़ ने बताया शाम को घर पहुंचने पर उसे याद आया कि उनकी सोने की अगुंठी कहीं गिर गई है शायद जहां इत्र खरीदा था, वहां गिर गई, मैंने फोन कर पता किया, शायद मेरी अंगूठी आप की दुकान में गिर गई है, गुलाम नबी अत्तारी ने कहा आप परेशान मत हों, अंगूठी मेरे पास है, सुबह आकर ले जाना। जेसे ही दुकान पर पहुंचा तो मेरी गिरी अगुंठी मुझे मिल गई। अंगूठी पाकर मुझे बेहद खुशी हुई। दुकानदार की ईमानदारी पर उनका शुक्रिया अदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...