अलीगढ़, सितम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देहलीगेट क्षेत्र की महिला को शातिर ने सोने का सेट व रुपये जीतने का लालच देकर 66 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गूलर रोड निवासी मोनी देवी के अनुसार 27 मई को व्हॉट्सएप पर दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई थी। इस पर लालच दिया गया कि आप सोने का सेट और पैसे जीत गए हो। जो वीडियो कॉल पर दिखाए गए, जिसकी कीमत 15 लाख बताई। लेकिन, उसे भेजने का खर्चा 25 हजार रुपये बताया गया। इस पर मोनी ने घर के पास जन सेवा केंद्र से पैसे भिजवा दिए। आरोपी ने कुल 66 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। फिर कहा गया कि आपका कोरियर एयरपोर्ट पर रोक लिया है। उसमें 50 हजार रुपये लगेंगे। ये बात मोनी ने पति को बताई तो ठगी का पता चला। देहलीगेट इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्द...