नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Qatar Amir Al Thani Net Worth: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। यह यात्रा भारत और कतर के बीच कूटनीतिक संबंधों को और मजबूती देने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अल-थानी पीएम नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर भारत आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पहुंचे और स्वागत की अगवानी की। अल-थानी दुनिया के सबसे देशों में से एक के नेता हैं। उनकी संपति धनकुबेर से कम नहीं, उनके पास 100 कमरों का सोने का महल है। 500 गाड़ियों की पार्किंग, 3000 करोड़ का यॉट, फुटबॉल क्लब और खुद की प्राइवेट एयरलाइन है। शेख तमीम मार्च 2015 के बाद भारत पहुंचे हैं। 18 फरवरी को उनका औपचारिक भव्य स्वागत राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा। उनके सम्मान में एक विशेष भव्य भोज का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राष्ट...