नई दिल्ली, मई 3 -- Gold rate today: गोल्ड की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली। सोना रिकॉर्ड हाई से 6658 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे की वजह अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार का ठंडा पड़ना है। शुक्रवार को एमसीएक्स में 10 ग्राम गोल्ड का भाव 92,700 रुपये था। जोकि रिकॉर्ड हाई 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6658 रुपये सस्ता है। इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 3240.88 प्रति आउंस पर बंद हुआ है। वहीं, कोमेक्स गोल्ड 3257 प्रति आउंस पर बंद हुआ है। सोने की कीमतों में क्या फिर से तेजी देखने को मिलेगी? या आने वाले समय में गोल्ड और सस्ता होगा? आइए जानते हैं। यह भी पढ़ें- SBI दे रहा है 1590% डिविडेंड, रिकॉर्ड तय, Q4 में हुआ Rs.18642 करोड़ का प्रॉफिटक्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स? मार्केट एक्सपर्...