नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Gold Silver Price 9 September: सोने-चांदी के भाव में आज एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में चांदी 128429 रुपये किलो हो गई है। जबकि, सोना पहली बार 112417 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। आइबीजेए के मुताबिक सोमवार को चांदी बिना जीएसटी 124413 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि, सोना 108037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।नए ऑल टाइम हाई पर सोना सोना 1106 रुपये महंगा होकर बिना जीएसटी नए ऑल टाइम हाई 109143 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी के रेट में 276 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। इस सितंबर में सोना 4351 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। जबकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 8839 रुपये का उछाल आया है। आईबीजेए के रेट्स के मुताबिक आज चांदी बिना जीएसटी 1...