नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- Gold Price Today: पिछले एक साल में गोल्ड ने निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया है। इस हफ्ते घरेलू बाजार में सोने का भाव 1,12,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। पिछले एक साल में जहां निफ्टी50 में महज 1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। तो वहीं गोल्ड की कीमतों में 53 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। लेकिन सवाल है कि क्या गोल्ड में निवेश करने का यह सही समय है? आइए जानते हैं..... यह भी पढ़ें- 1800 रुपये में अपने शेयर वापस खरीदेगी यह धाकड़ कंपनी, किया ऐलानक्या कह रहे हैं ब्रोकरेज हाउस बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस एक्सिस म्यूचुअल फंड ने अपने नोट्स में कहा है कि कई रिटेल निवेशक इस लेवल पर गोल्ड के पहुंचने के साथ ही प्रॉफिट बुकिंग स्टार्ट कर चुके हैं। नोट्स में ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि निवेशक...