नई दिल्ली, फरवरी 18 -- पूरे दिन थक हारने के बाद बिस्तर पर सोने जाना सबसे बेस्ट फिलिंग्स में से एक होता है। बिस्तर पर पड़ते ही हम अक्सर अपनी सबसे आरामदायक पोजीशन में होते हैं। आपने नोटिस किया होगा कि हर किसी के सोने का तरीका बड़ा ही अलग होता है। कोई पेट के बल सोता है तो किसी को टांग उठाकर सोने की आदत होती है। क्या आपने कभी अपनी स्लीपिंग पोजीशन पर गौर किया है? हम इस बारे में इतनी चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट्स के मुताबिक आपके सोने की पोजीशन आपके बारे में काफी कुछ बताती है। इसे ले कर एक रिसर्च भी की गई जिसमें पाया गया कि सोने की पोजीशन का लिंक आपकी फाइनेंशियल कंडीशन से भी जुड़ा हुआ है। यानी आप जीवन में कितने सफल होते हैं और कितना पैसा कमाते हैं इसका अनुमान भी सोने की पोजीशन को देखकर लगाया जा सकता है।किस पोजीशन में सो...