सिद्धार्थ, जुलाई 27 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा थाना क्षेत्र के हथियवा चौराहे पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक महिला का सोने का गहना लेकर भागने लगा। ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक खुद को आभूषण साफ करने वाला बताकर हथियवा चौराहा की महिला से गहना लेने के कुछ ही देर में भागने की कोशिश करने लगा। महिला ने शोर मचाया तो उसे लोगों ने पकड़ लिया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए युवक को पेड़ से बांध दिया और उसकी जम कर पिटाई शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।...