नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Metal Stock Crash: शुक्रवार को दिन मेटल कंपनियों के शेयरों के लिए काफी बुरा साबित हो रहा है। गोल्ड, सिल्वर और अन्य मेटल्स की बिक्री का साफ असर मेटल कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल रहा है। हिंदुस्तान जिंक, वेदांता, हिंदुस्तान कॉपर, नाल्को और अन्य मेटल कंपनियों के शेयरों की कीमतों में गिरावट आई है।10% तक टूटा शेयर हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में आज शुक्रवार को 10.50 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 679.20 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गया। वहीं, नाल्को के शेयरों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। नाल्को के शेयरों की कीमतों में 9.4 प्रतिशत की टूट दर्ज की गई है। जिसके बाद शुक्रवार को यह स्टॉक 388.45 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गया। यह भी पढ़ें- इस धाकड़ डिफेंस कंपनी को मिला 1800 कर...