देवघर, दिसम्बर 28 -- केकेएन स्टेडियम देवघर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन देवघर द्वारा आयोजित ए- डिविजन क्रिकेट लीग 2025 में रविवार का मैच सोनेट क्रिकेट क्लब बनाम साईं-बी के बीच खेला गया। सोनेट क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें कप्तान हर्ष मिश्रा ने 72 रन, मिथिलेश ने 16 रन और राहुल कुमार ने 66 रन बनाया। मौके पर गेंदबाजी करते हुए अमन सिंह ने 34 रन देकर 2 विकेट और शिवम तथा सिद्धार्थ ने 1-1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने जवाब में उतरी साईं-बी के बल्लेबाज विशेष प्रदर्शन नहीं कर सके और मात्र 69 रन बनाकर ही सभी खिलाड़ी आउट हो गए। जिसमें यश ने 18 रन व आदित्य सिंह ने 15 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज विशेष योगदान नहीं दे सके। गेंदबाजी करते हुए सोनेट क्रिके...