रांची, नवम्बर 14 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को सोनेट ए और वीर बिरसा क्रिकेट अकादमी के बीच मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले में सोनेट ए की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 143 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनेट ए की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से ऋषि राज साहू ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 91 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा वंश नायक ने 31, पीयूष यादव ने 20 तथा मानस कुमार ने 20 रनों का योगदान दिया। वीर बिरसा की ओर से गेंदबाजी में सुविंकित ने दो विकेट लिए, जबकि मोहित, कारण, अंकुश और शशि ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर बिरसा क्रिकेट अकादमी की टीम निर्धारि...