अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हरदुआगंज क्षेत्र में पांच माह पहले हुए सोनू चौधरी हत्याकांड में जिला जज पंकज कुमार अग्रवाल की अदालत ने तीन लोगों की जमानत अर्जी रद्द की हैं। डीजीसी अमर सिंह तोमर ने बताया कि 25 जुलाई को हरदुआगंज में गांव कोंडरा निवासी प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इसमें साजिशकर्ता व्यापारिक पार्टनर कोंडरा निवासी दिनेश चौधरी, शूटर को खबर देने वाले सपेरा भानपुर निवासी योगेश व भवनगढ़ी निवासी आकाश की ओर से जमानत अर्जी डाली गई, जो रद्द की गई है। इसी तरह सासनीगेट क्षेत्र के सराय जवां निवासी हरिओम की जानलेवा हमले में अग्रिम जमानत व क्वार्सी क्षेत्र में शादी के नाम पर उत्पीड़न के मामले में अदनान शेख की अग्रिम जमानत, दादों क्षेत्र में दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी गुलशेर की जमानत अर्...