बुलंदशहर, अक्टूबर 15 -- कोतवाली के गांव वैर निवासी सोनू शर्मा हत्याकांड में नामजद तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। सोनू शर्मा हत्याकांड में वांछित कार सवार बदमाशों के साथ थाना चोला पुलिस व स्वाट टीम की हुई मुठभेड़ व जवाबी कार्रवाई में दो सगे भाई घायलावस्था में अपने एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार किये गये। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व वैगनार कार बरामद की है। विदित हो कि वैर निवासी सोनू शर्मा की 11 अक्टूबर को चोला क्षेत्र के गांव खानपुर में रूपए के लेन-देन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में खानपुर निवासी बंटी भी घायल हो गया। मृतक की पत्नी रंजना शर्मा ने सात लोगों के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया। सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस व स्वाट टीम चोला चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति,वाहन की चेकिं...