फिरोजाबाद, फरवरी 17 -- उत्तर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात धारदार हथियार से सिर काटकर सोनू की हत्या कर दी थी। एसएसपी ने हत्या का राज खोलने के लिए एसओजी, सर्विलांस सहित चार टीमें गठित की हैं। लेकिन 48 घंटे बाद भी हत्यारोपित बेसुराग हैं। बघेल कॉलोनी निवासी बेलदार 25 वर्षीय सोनू माहोर की शुक्रवार रात निर्मम तरीके से सिर काटकर हत्या कर दी थी। हत्यारोपितों ने शव की पीठ पर कटा हुआ सिर रख दिया था और चेहरे, सिर पर भी प्रहार किए थे। शनिवार सुबह उसका शव मरघटी के निकट मैदान पर पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम होने के बाद हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए परिजनों से बंबा चौराहा के निकट सड़क पर जाम भी लगाया था। सोनू की मां सीता देवी ने चार लोगों पर हत्या का संदेह जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जांच कर रही ह...