अलीगढ़, अगस्त 7 -- घटना को दिया अंजाम n 25 जुलाई को हरदुआगंज क्षेत्र के गांव कोंडरा के पास गोलियों से भूनकर की थी हत्या n प्रॉपर्टी में पार्टनर रहे आरोपी दिनेश ने टाइगर गैंग के सरगना को दी थी सोनू की हत्या की सुपारी n अन्य आरोपियों की तलाश में जुटीं तीन टीमें, घटना में सात-आठ लोग शामिल हरदुआगंज, (अलीगढ़) संवाददाता। हरदुआगंज में प्रॉपर्टी डीलर व ट्रांसपोर्ट कारोबारी सोनू चौधरी की हत्या की पटकथा रचने वाले पूर्व पार्टनर व मुख्य आरोपी दिनेश को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। वहीं, टाइगर गैंग के सरगना की तलाश में तीन टीमें लगी हुई हैं। इस घटना में सात से आठ लोग शामिल होने की संभावना हैं, जिन्होंने अलग-अलग स्तर पर भूमिका निभाई है। पुलिस ने चार लोगों को चिह्नित कर लिया है। गांव कोंडरा निवासी 45 वर्षीय शैलेंद्र उर्फ सोनू चौधरी पुत्र सरदार सिंह क...