अलीगढ़, जुलाई 31 -- हरदुआगंज, (अलीगढ़) संवाददाता। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव कोंडरा में प्रॉपर्टी डीलर व ट्रांसपोर्ट कारोबारी सोनू चौधरी की गोलियों से भूनकर हत्या का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। छह दिन से आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को मजबूत साक्ष्य मिले हैं, जिन पर काम चल रहा है। गांव कोंडरा निवासी 45 वर्षीय सोनू चौधरी पुत्र सरदार सिंह शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी। वे क्रेटा कार से घर से तालानगरी के लिए निकले थे। बाइक पर आए दो लोगों ने कार रुकवाई। एक व्यक्ति कार में अंदर जाकर उनके बगल वाली सीट पर बैठकर बातचीत करने लगा। अचानक अंदर और बाहर दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं, जिसमें सोनू को सात गोली लगी थीं। मामले में सोनू के बड़े भाई देवेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि मेघराज उर्फ मेंबर, उसके भाई हरिओम पुत्र नव...