अलीगढ़, अगस्त 25 -- हरदुआगंज, (अलीगढ़) संवाददाता। हरदुआगंज में प्रॉपर्टी डीलर व ट्रांसपोर्ट कारोबारी सोनू चौधरी की हत्या में आरोपी टाइगर गैंग के सरगना हेमू को पुलिस का डर सता रहा है। इसीलिए राजस्थान जेल में बंद हेमू ने पुलिस के बी-वारंट दाखिल करने से पहले खुद ही हत्या में अपनी तलबी कराने के लिए अर्जी डाली है। इस पर 27 अगस्त को सुनवाई होगी। 25 जुलाई को गांव कोंडरा निवासी 45 वर्षीय शैलेंद्र उर्फ सोनू चौधरी पुत्र सरदार सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पांच अगस्त को पुलिस ने मुठभेड़ में शूटर शिवा को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार प्रॉपर्टी के विवाद में शैलेन्द्र उर्फ सोनू चौधरी के पार्टनर रहे दिनेश ने टाइगर गैंग के सरगना हेमू को ढाई लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। इसके बाद दिनेश व टाइगर के गैंग के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार...