अलीगढ़, सितम्बर 9 -- - हरदुआगंज क्षेत्र के गांव कोंडरा में दिनदहाड़े गोली मारकर की थी सोनू चौधरी की हत्या - पूर्व पार्टनर दिनेश ने टाइगर गैंग के सरगना हेमू को सुपारी देकर कराई थी सोनू की हत्या - पुलिस ने पूर्व पार्टनर समेत शूटरों को भेजा जेल, हेमू राजस्थान में हुआ था गिरफ्तार - हेमू को तलब कराकर बनवया रिमांड, अब न्यायालय से अनुमति लेकर जाएगी पुलिस हरदुआगंज, (अलीगढ़) संवाददाता। हरदुआगंज में प्रॉपर्टी डीलर व ट्रांसपोर्ट कारोबारी सोनू चौधरी की हत्या में आरोपी टाइगर गैंग के सरगना हेमू से पूछताछ करने के लिए पुलिस भरतपुर की डींग जेल में जाएगी। इसके लिए मंगलवार को न्यायालय में एप्लीकेशन दी जाएगी। अनुमति के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी। 25 जुलाई को गांव कोंडरा निवासी 45 वर्षीय शैलेंद्र उर्फ सोनू चौधरी पुत्र सरदार सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर ...