नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- सोनू सूद के बेटे इशान सूद ने एक बड़ा काम किया है। दोनों पापा बेटे ने अब साथ में पनवेल में एक प्लॉट लिया है जिसकी कीमत 1.05 करोड़ है। इसकी ट्रांजेक्शन ऑफिशियली अक्टूबर 2025 को रजिस्टर हुआ है। जमीन के बारे में बता दें कि यह 0.065 हेक्टेयर पर फैला है और इसकी स्टैम्प ड्यूटी 6.3 लाख है 30 हजार के रजिस्ट्रेशन चार्ज के साथ। पनवेल, मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे के पास है। यहा रेसिडेंशियल एरिया के साथ कमर्शियल हब हैं।इशान की दूसरी प्रॉपर्टी वहीं एक अलग डील में इशान ने अंधेरी वेस्ट में प्रीमियम अपार्टमेंट भी खरीदा है अगस्त 2025 में वो भी 2.6 करोड़ के साथ। उस प्रॉपर्टी में रेरा कार्पेट एरिया है 83.61 स्क्वायर मीटर। इस ट्रांजेकेशन में 15.60 लाख की स्टैम्प ड्यूटी भी है 30 हजार रजिस्ट्रेशन फीस के साथ। वहीं उसी महीने सोनू ने अपना महालक...