आरा, नवम्बर 19 -- -वीडियो कॉल के माध्यम से बच्चे के पिता से सोनू सूद ने की बातचीत -पटना आने पर अनाथ बच्चे और पिता से मिलने का आश्वासन दिया सहार, संवाद सूत्र। भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के अध्यक्ष आशुतोष कुमार एक बार फिर बुधवार को सहार के दुल्लमचक पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान मानवीय सेवाओं के लिए प्रख्यात समाजसेवी व वॉलीवुड कलाकार सोनू सूद से बात की। उन्होंने बीते दिनों चुनाव को लेकर हुई हिंसक झड़प में अनाथ हुए बालक के पिता रोहित राय से भी बात कराई। सोनू सूद ने अनाथ हुए बच्चे के पिता से बात करते हुए कहा कि बच्चे को सूद चैरिटी फाउंडेशन की ओर से जीवन पर्यंत शिक्षा दिलाने और उसमें आने वाले सभी प्रकार के खर्च उठाने की बात कही। उन्होंने चैरिटी फाउंडेशन से जुड़े लिखित कागजात को भी उन्हें भेजने की बात कही है, जिससे उन्हें...