शामली, अक्टूबर 25 -- जरायम की दुनिया में कदम रखते ही फैसल ने अपने नाम का खौफ एवं दबदबा बनाने के लिए कई खौफनाक घटनाओं को अंजाम दिया। सोनू सक्का के संपर्क में आकर उसे सबसे पहला अपराध मुजफ्फरनगर में वर्ष 2014 थाना सिविल लाइन क्षेत्र में डा. सफदर के क्लीनिक में घुसकर गोलियां चलाई और रंगदारी मांगी। इसके बाद उसकी महत्वकांक्षा बढ़ती गई और एक साल बाद ही उसने कुख्यात आफिस जायदा का खौफ खत्म करने के लिए मुजफफरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस अभिरक्षा में ही अपने साथियों के मिलकर गोलियों से भून मौत के घाट उतारा था। जीआरपी थाने में फैसल व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। झिंझाना थानाक्षेत्र में भोगीमाजरा के पास जंगल में मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का ईनामी फैसल के आपराधिक रिकार्ड को खंगाला जाए फैसल का नाम करीब 11 साल पहले वर्ष 2014 में सामने आया। ...