रामगढ़, दिसम्बर 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति उत्थान परिषद की ओर से रविवार को अम्बेडकर पार्क थाना चौक पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिला प्रशासन और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। परिषद ने प्रशासन की तत्परता और ईमानदार प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक संघर्ष और निरंतर दबाव के कारण ही सोनू राम हत्याकांड में आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा जा सका और मामले की सच्चाई सामने आ सकी। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि सोनू राम की खोजबीन और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाज की एकजुटता निर्णायक साबित हुई। सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन, आक्रोश और अथक प्रयासों के बिना यह संभव नहीं था। इस संघर्ष ने पीड़ित परिवार को हिम्मत दी और उन्हें यह एहसास कराया कि वे अ...