अररिया, सितम्बर 1 -- अररिया, एक संवाददाता लोजपा रामविलास केओबीसी प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष शंकर शर्मा ने अररिया के डॉ ओम प्रकाश सोनू को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है। डॉ. सोनू हाल ही में चिराग पासवान के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी में शामिल हुए हैं। डॉ ओम प्रकाश सोनू विद्वान व्यक्ति हैं। गरीबों दलितों, पिछड़ों एवं अति पिछड़ों में इनकी गहरी पैठ है। नियुक्ति पत्र देने के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सत्या नन्द शर्मा, युवा के राष्ट्रीय महासचिव सहित संसदीय बोर्ड के प्रदेश महासचिव आनंद सिंह मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल थे। कहा कि डॉ ओम प्रकाश सोनू के पार्टी से जुड़ने से पार्टी और मजबूती प्रदान करने के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...