खगडि़या, अगस्त 9 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के दाननगर के रहने वाले सोनू सिंह को छात्र लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पद की जिम्मेवारी दी गई है। छात्र लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पंकज पासवान ने उन्हें मनोनीत किया है। इधर अपने मनोनयन के बाद सोनू सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी सुप्रीमो सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान के द्वारा जो उनपर भरोसा जताया गया है। निश्चित रूप से आने वाले दिनों में वे अपने इस जिम्मेवारी को बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। कहा कि संगठन की मजबूती ही उनका संकल्प है। लोजपा रामविलास के छात्र संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...