नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- सतीश शाह के निधन के बाद उनके करीबियों ने प्रेयर मीट की। इसका एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सोनू निगम सतीश की पत्नी मधु के साथ बैठे हैं। दोनों मिलकर उनका फेवरिट गाना तेरे-मेरे सपने अब एक रंग हैं, गा रहे हैं। सोमवार को यह प्रेयर मीट मुंबई में हुई थी। यहां साराभाई वर्सस साराभाई की कास्ट भी जुटी थी और सतीश को गाते-गुनगुनाते हुए श्रद्धांजलि दी गई।मधु ने गाया गाना सतीश शाह की प्रेयर मीट जुहू में हुई थी। इसमें इंडस्ट्री के कई लोग जुटे हैं। सतीश शाह के करीबियों ने उनके फेवरिट गाने गाकर सतीश को याद किया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सोनू घुटनों के बल बैठे सतीश की वाइफ मधु के पास बैठे हैं। वह गाना शुरू करते हैं और मधु से गाने को कहते हैं। दोनों साथ में मिलकर 'तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं', गाते हैं। मधु ये गाना ...