नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- सोनू निगम का श्रीनगर इवेंट से एक वीडियो चर्चा में है। इसमें वह लाइव कॉन्सर्ट में थे। वह कुछ गाने जा रहे थे तब तक अजान होने लगती है। इस पर सोनू रुक जाते हैं और बोलते हैं कि 2 मिनट बाद शुरू कर लेंगे। उनकी यह बात सुनकर वहां मौजूद दर्शक खुश हो जाते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर इस पर अलग-अलग तरह के रिएक्शंस दिख रह हैं। कुछ लोगों ने सोनू के पुराने ट्वीट का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने अजान से नींद खराब होने की बात कही थी।लोगों से मांगे 2 मिनट वीडियो में दिख रहा है कि सोनू कॉन्सर्ट में हैं। वह बोलते हैं, अच्छा मुझे 2 मिनट टाइम दीजिए। अजान हो रही है। अजान हो जाए तो आराम से शुरू करेंगे फिर रुकेंगे नहीं। उनके मुंह से यह बात सुनकर लोग खुश हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों के रिएक्शंस दिख रहे हैं। View this post on Instagr...