नई दिल्ली, मई 18 -- बॉलीवुड सिंगर उस वक्त विवादों में आ गए थे जब बेंगलुरु के एक कॉन्सर्ट में एक फैन ने जोर देकर उनसे कन्नड़ गाने की मांग की, जिस पर सोनू ने गाना रोकते हुए कहा कि इसी तरह की सोच से पहलगाम जैसी घटनाएं होती हैं। इस मामले को लेकर सोनू निगम पर केस हो गया था। अब बेंगलुरु पुलिस इस मामले में उनके बयान को दर्ज कराने रविवार को उनके मुंबई स्थिति घर पहुंची। सोनू निगम का स्टेंटमेंट वीडियो में दर्ज किया जाएगा। सोनू निगम से पूछताछ करेगी बेंगलुरु पुलिस आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, "बेंगलुरु पुलिस की टीम में अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन के एक इंस्पेक्टर और दो अन्य अधिकारी शामिल हैं। वे कथित तौर पर सोनू से उनके मुंबई स्थित आवास पर मिलेंगे और बेंगलुरु में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर के संबंध में वीडियो पर उनका बयान दर्ज करेंगे।"हाई कोर्ट ने इस मामले प...