हापुड़, अगस्त 17 -- गजरौला (अमरोहा) निवासी मन्नू कश्यप पुत्र अशोक कश्यप का चयन गोरखपुर लॉयंस टीम में हुआ है। मन्नू पिछले आठ सालों से गढ़ स्थित नेशनल हाईवे पर बनी सोनू जमीर क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रहा है। यूपी टी-20 द्वारा आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में वह गोरखपुर टीम की ओर से खेलेगा। चयन की जानकारी मिलते ही अकादमी में खुशी का माहौल बन गया। कोच शोएब आलम ने बताया कि मन्नू ने लगातार मेहनत और लगन से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। इसी का परिणाम है कि आज उसे बड़ी टीम में खेलने का अवसर मिला है। अकादमी के खिलाड़ियों और साथियों ने मन्नू को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर बहन अनुप्रिया कश्यप और दिलीप शाहनी ने मन्नू को शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, स्थानीय खेल प्रेमियों ने कहा कि यह चयन गढ़ क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरणा देगा ...