खगडि़या, जुलाई 20 -- बेलदौर । एक संवाददाता सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर पांच चक्रमणियां गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र सोनू उर्फ छोटू कुमार के मौत पर से पर्दा नही उठ पाया है। घटना के सवा तीन माह से अधिक गुजर जाने के बाद भी इसकी गुत्थियों को पुलिस नहीं सुलझा पाई है। सोनू की मौत हत्या के कारण हुई अथवा वह दुर्घटना का शिकार हो गया इस पर अब तक संशय बरकरार है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के बड़े भाई रणधीर कुमार के आवेदन पर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए बेलदौर थाना कांड संख्या 100/2025 दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। इसमें नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजन निराश हैं। अभियुक्तों में सोनू उर्फ छोटू के साथ दावत में भाग ले रहे मधेपुरा जिला के मुरलीगंज निवासी स्वर्गीय अवधेश कुमार के पुत्र आर्या कुमार, मकान माल...