रामपुर, जनवरी 23 -- मेरठ जिले में सोनू कश्यप नाम के युवक को जिंदा जलाने की घटना के बाद से विभिन्न संगठनों में रोष बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार की सुबह आदि धर्म समाज आधस के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर इस घटना को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की। आधस के पदाधिकारियों ने मेरठ में हुई घटना के विरोध में नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि मेरठ जिले की सरघना तहसील के ग्राम ज्वालागण में दबंगों ने सोनू कश्यप नाम के युवक को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से समाज का हर वर्ग आहत है। दलित और पिछड़ों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ठोस कदम नहीं उठा रही है। आज भी समाज के कमजोर एव...