मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- हिन्द मजदूर किसान समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सरपंच राजपाल के नेतृत्व में सरधना क्षेत्र के ग्राम ज्वालागढ़ में गत 5 जनवरी को सोनू कश्यप को जिंदा जलाकर की गई नृशंस हत्या के सिलसिले में उसके परिवार को सात्वंना देने पंहुचा। हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांति गुरू चन्द्रमोहन ने परिवार के लोगों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर उक्त घटना की घोर निंदा करते हुए आश्वासन दिया कि हिन्द मजदूर किसान समिति इस दु:ख की घड़ी में परिवार के साथ है। उन्होंने अपनी ओर से परिवार को एक लाख रूपये आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि समिति प्रशासन से ये भी मांग करती है कि पूरे प्रकरण की निक्षपक्ष जांच हो। उसके परिवार किसी को नौकरी मिले तथा आर्थिक सहायता मिलनी चाहिये। इस अवसर पर राजपाल, अमित सिंह, कुशल, तपेन्द्र, ...